यूएसडीएमए के नए वर्ष के कैलेंडर का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया विमोचन
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। आपदाओं से लड़ने और उनका सामना करने के लिए जनजागरूकता सबसे बड़ा साधन है। सभी का जागरूक, सजग और सतर्क रहना जरूरी है, तभी मजबूती से आपदाओं का सामना कर सकेंगे।

उपरोक्त बात बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूएसडीएमए के नव वर्ष 2025 के कैलेंडर, वॉल और टेबल टॉप का विमोचन कर सीएसआर मद में मिले वाहनों को चंपावत, रुद्रप्रयाग, चमोली और ऊधमसिंह नगर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद कही। इन वाहनों में टेंट, स्लीपिंग बैग, लीफलेट और कैलेंडर रवाना किए गए। धामी ने कहा, आपदाओं से बचाव के लिए आम जनमानस का जागरूक एवं सतर्क रहना अत्यंत जरूरी है।
कहा, यदि लोग आपदाओं के प्रकार, उनके प्रभाव और सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक होंगे, तो वे अपनी और दूसरों की जान बचाने के लिए सही कदम उठा सकेंगे। कहा, कक्षा एक से बच्चे यदि आपदाओं के प्रति जागरूक रहेंगे तो यह न केवल उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि उन्हें समाज में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करेगा।

कहा, छोटी उम्र से ही अगर बच्चे भूकंप, बाढ़, तूफान, भूस्खलन, सड़क दुर्घटनाओं जैसी आपदाओं के बारे में सीखेंगे, तो वे आपातकालीन स्थितियों में घबराने के बजाय सही और त्वरित निर्णय ले सकेंगे। गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा यूएसडीएमए को नव वर्ष कैलेंडर मुद्रित करने और उसमें ऋतु अनुसार आपदाओं से बचाव के लिए जागरूकता सामग्री प्रकाशित करने के निर्देश दिए गए थे।
ये रहे मौजूद
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन डीआईजी राजकुमार नेगी, अपर सचिव महावीर सिंह चौहान, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद ओबैदुल्लाह अंसारी आदि।

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश