बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। एक हफ्ते के भीतर उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी तहसील क्षेत्र में दोपहर बाद 3:28 बजे फिर भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता स्केल में 2.07 आंकी गई।
भूकंप के झटके लगते ही घबराए लोग फिर अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र भटवाड़ी तहसील के ग्राम साल्ड उपरिकोट निसमोर के मध्य वन क्षेत्र में पांच किमी नीचे था। उधर, जिला आपदा केंद्र के अनुसार, जिला मुख्यालय व संगमचट्टी क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जबकि अन्य तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए। भूकंप से किसी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश