बेबाक दुनिया ब्यूरो
हरिद्वार। मंगलवार की देर रात सिडकुल थाना क्षेत्र में एक फैक्टरी में काम करने वाली युवती को उसी के परिचित ने तमंचे से गोली मारकर जख्मी कर फरार हो गया। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस का कहना है कि गोली मारने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की देर रात सिडकुल थाना क्षेत्र के रोशनाबाद के शनि देव मंदिर के पास मीनाक्षी को उसी के परिचित अतुल ने तमंचे से गोली मार दी और मौके से फरार हो गया है। सूचना पर सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवती को मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया।
उधर, युवती को गोली मारने की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला और अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मेहरा मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने भी मेट्रो अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एसपी सिटी ने बताया, गोली मारने वाले आरोपी की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं और गोली मारने का कारण अभी सामने नहीं आ पाया है।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश