भू-कानून लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में विधानसभा भराड़ीसैंण में हुई अहम बैठक
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को विस भवन भराड़ीसैंण में उत्तराखंड में सख्त भू-कानून के संबंध में भू-कानून के लिए बनाई गई समिति एवं अन्य पूर्व उच्चाधिकारियों संग भू-कानून के ड्राफ्ट पर चर्चा की।



मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य सरकार भू-कानून को लेकर अत्यंत गंभीर है। प्रदेश में लागू होने वाले भू-कानून को जन भावनाओं के अनुरूप बनाए जाने की दिशा में काम सरकार कर रही है। कहा, इस चर्चा के दौरान बहुत से अच्छे सुझाव आए हैं, जिन्हें भू-कानून में शामिल किया जाएगा। कहा, एसडीएम और तहसीलदार स्तर पर भी भू-कानून को लेकर जनता से सुझाव लिए जाएंगे, जिनमें से अच्छे सुझावों को इसमें शामिल किया जाएगा।
कहा, एक सशक्त भू-कानून का ड्राफ्ट स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं और विकास के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य सचिव राधा रतूडी, पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडेय, सुभाष कुमार, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, बीपी पांडेय, पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, एसएन पांडेय आदि।
सुबह की सैर पर लोगों से की मुलाकात
भराड़ीसैंण में बुधवार को रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री धामी ने बृहस्पतिवार को मॉर्निंग वॉक के जरिए स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। ग्रीष्मकालीन राजधानी में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने रात्रि विश्राम किया है। सुबह मुख्यमंत्री धामी भराड़ीसैंण विस परिसर के आसपास मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस मौके पर सीएम ने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य पर विशेष ध्यान देने को कहा। कहा, सरकार भराड़ीसैंण (गैरसैंण) क्षेत्र में सड़क और हवाई कनेक्टिविटी को सुधारने का प्रयास कर रही है। सरकार यहां के विकास के लिए रोडमैप संग काम कर रही है।



More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश