बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री हाईवे के पास गंगनानी कुंड से रशियन मूल की महिला का शव पुलिस ने रविवार को बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक, रशियन मूल की ततियाना (45) भारत भ्रमण पर थीं और शनिवार की रात 11 बजे कुंड में स्नान करने गई थीं, जहां हार्टअटैक आने से उनकी मौत हो गई। बताया, रविवार सुबह नौ बजे लोग कुंड में पहुंचे तो उन्हें महिला का शव तैरता दिखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंड से निकाला।
पुलिस के अनुसार, महिला की मौत की सूचना पर उसके साथी इमुलिया और याक्स्ता भी पहुंचे। बताया, ततियाना आध्यात्मिक थी, जो रात को भी अक्सर ध्यान और घूमने के लिए बाहर निकलती थीं। पुलिस ने कुंड से महिला का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश