July 17, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

राष्ट्रीय खेलों में जी-जान से जुटें युवा अधिकारी : रेखा आर्या

Spread the love

प्रदेश को मिले 34 नए क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी

सीएम आवास में मुख्यमंत्री धामी और खेल मंत्री ने प्रदान किए नियुक्तिपत्र

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड को मंगलवार को 34 नए क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मिल गए। सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने नवनियुक्त अफसरों को नियुक्तिपत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दीं। खेल मंत्री रेखा आर्या ने नए अधिकारियों से कहा, उनके सामने सबसे पहला लक्ष्य राष्ट्रीय खेल का है और उन्हें आज से ही राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए जी जान से जुटना होगा। कहा, हमने प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर का जो खेल ढांचा खड़ा किया है, उसकी देखभाल और सुरक्षा भी नए अधिकारियों की बड़ी जिम्मेदारी होगी।

कहा, राष्ट्रीय खेल के बाद भी लगातार ब्लॉक स्तर पर नए खिलाड़ियों की ग्रूमिंग और उनकी तमाम प्रशिक्षण आदि सुविधाओं की जिम्मेदारी भी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अफसरों को उठानी है, इसके लिए उन्हें अभी से तैयारी करनी होगी। खेल मंत्री ने बताया, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से कुल 34 नए अधिकारियों का चयन किया गया है।

इनमें से उपस्थित 19 युवाओं को मंगलवार को नियुक्तिपत्र प्रदान कर दिए गए। कहा, जो चयनित अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित नहीं हो पाए उन्हें जल्द ही नियुक्तिपत्र मिल जाएंगे। खेल मंत्री ने कहा, विभाग में अब मैन पावर की कमी नहीं रहेगी, जिससे विभाग के प्रदर्शन में और सुधार होगा। इस मौके पर 11 लैब असिस्टेंट (फॉरेंसिक) को भी नियुक्तिपत्र प्रदान किए गए। साथ ही गृह विभाग के तहत पांच फोरेंसिक इन्वेस्टिगेशन वैन का लोकार्पण भी किया गया।

ये रहे मौजूद

विधायक दलीप सिंह रावत, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, गृह सचिव शैलेश बगोली, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण प्रशांत आर्या आदि।

Loading

About The Author


Spread the love