असम के मुख्यमंत्री ने हरिद्वार के नारायणी शिला मंदिर में की पूजा अर्चना
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहारादून। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हरिद्वार शहर के प्राचीन नारायणी शिला मंदिर में शनिवार को पूजा अर्चना कर पत्रकारों से बातचीत में कहा, सनातन धर्म कभी खत्म नहीं हो सकता और न ही इसकी परंपराएं।


मुख्यमंत्री सरमा अमावस्या पर नारायणी शिला मंदिर में अपने पितरों के नियमित पूजा अर्चना करने के लिए हरिद्वार शहर पहुंचे थे। कहा, हर साल अमावस्या पर नारायणी शिला मंदिर आने की कोशिश करते हैं। अमावस्या के मौके पर पितरों के लिए पितृ तर्पण को प्राचीन नारायणी शिला मंदिर में पूजा पाठ के लिए आए हैं। कहा, मंदिर में पूजा पाठ कर मन बहुत ही प्रसन्न हुआ है।
सनातन धर्म पर हो रही बयानबाजी पर कहा, कुछ लोग देश में चाहते हैं कि सनातन धर्म और सनातन धर्म से जुड़ी परंपराएं खत्म हो जाएं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि जब वह लोग भी नहीं थे तब से सनातन धर्म था। कहा, करीब पांच हजार साल पूर्व से सनातन धर्म और उससे जुड़ी परंपराएं चलती आ रही हैं।कहा, हमारा देश और सनातन धर्म आगे भी इसी तरह चलता रहेगा।
कहा, गठबंधन के लोग सनातन धर्म पर बयानबाजी कर रहे हैं। जो पाप का कार्य कर रहे हैं और इस पाप के लिए भारत के लोग 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे। इसके पूर्व सरमा ने अपने पितरों का पूरे विधि विधान से तर्पण किया।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश