रुड़की के खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंद वाला गांव का मामला, डीजे की धुन पर नाचने के दौरान हुई फायरिंग
मरने वाला नौ साल का रियान शादी वाले घर के बगल में रहता था, डीजे के दौरान हो रहे डांस को गया था देखने
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। धर्मनगरी हरिद्वार के खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में शनिवार को शादी के एक दिन पहले हुए समारोह में डीजे की धुन पर नाच रहे लोगों में से किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी, जिससे पड़ोस के एक नौ साल के बच्चे की जान चली गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव में शनिवार की रात में मुस्लिम समाज के एक परिवार में शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी। एक गोली पड़ोस में रहने वाले वसीम के बेटे रियान (9) को लग गई, उसे अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कार्यवाहक एसओ उपेंद्र सिंह के मुताबिक, बच्चे के शरीर पर गोली लगने का निशान मिला है। बच्चे की मौत गोली लगने से हुई है। बताया, मामले की जांच की जा रही है, जिस परिवार में शादी थी, बच्चा उन्हीं के पड़ोस में रहता था।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश