November 14, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

दिल्ली के दो युवक गंगा में डूबे, नहीं चला पता

Spread the love

ऋषिकेश के पास शिवपुरी में दिल्ली से पांच दोस्त घूमने आए थे, नहाते समय दो गंगा के तेज प्रवाह में बहे

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। रविवार सुबह गंगा में नहाते समय नई दिल्ली के दो युवक तेज बहाव में बह गए। एसडीआरएफ, जल पुलिस और स्थानीय पुलिस दोनों की तलाश में गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली के रहने वाले पांच दोस्त आकाश (23), संदीप (23) निवासी ओखला, नई दिल्ली, सचिन, निवासी मजदूर कल्याण कैंप, नई दिल्ली, राजीव चौधरी निवासी साकेत, नई दिल्ली और महेश निवासी शक्ति विहार, मीठापुर नई दिल्ली ऋषिकेश क्षेत्र में घूमने के लिए शनिवार को देर रात दो बजे शिवपुरी पहुंचे और एक होटल में ठहरे।

रविवार को सुबह साढ़े छह बजे आकाश और संदीप अपने होटल से निकलकर नीचे गंगा किनारे नहाने लगे। इस दौरान दोनों पानी के तेज बहाव में डूब गए। सूचना पर एसडीआरएफ, जल पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंगा में बहे दोनों युवकों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन फिलहाल दोनों ही युवकों का पता नहीं चला। पुलिस के मुताबिक, दोनों युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Loading

About The Author


Spread the love