ऋषिकेश के पास शिवपुरी में दिल्ली से पांच दोस्त घूमने आए थे, नहाते समय दो गंगा के तेज प्रवाह में बहे
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। रविवार सुबह गंगा में नहाते समय नई दिल्ली के दो युवक तेज बहाव में बह गए। एसडीआरएफ, जल पुलिस और स्थानीय पुलिस दोनों की तलाश में गंगा में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली के रहने वाले पांच दोस्त आकाश (23), संदीप (23) निवासी ओखला, नई दिल्ली, सचिन, निवासी मजदूर कल्याण कैंप, नई दिल्ली, राजीव चौधरी निवासी साकेत, नई दिल्ली और महेश निवासी शक्ति विहार, मीठापुर नई दिल्ली ऋषिकेश क्षेत्र में घूमने के लिए शनिवार को देर रात दो बजे शिवपुरी पहुंचे और एक होटल में ठहरे।
रविवार को सुबह साढ़े छह बजे आकाश और संदीप अपने होटल से निकलकर नीचे गंगा किनारे नहाने लगे। इस दौरान दोनों पानी के तेज बहाव में डूब गए। सूचना पर एसडीआरएफ, जल पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंगा में बहे दोनों युवकों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन फिलहाल दोनों ही युवकों का पता नहीं चला। पुलिस के मुताबिक, दोनों युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश