बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। चारधाम के पहले प्रमुख तीर्थ धाम यमुनोत्री के कपाट भैयादूज के पावन पर्व पर 3 नवंबर को मकर लग्न अनुराधा नक्षत्र सौभाग्य योग के अवसर पर पूर्वान्ह 12.03 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

उक्त जानकारी देते हुए पुरोहित महासभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया, शनिवार को विजयादशमी (दशहरा) के दिन यमुनोत्री धाम के कपाट बंद करने को लेकर खरशालीगांव में मां यमुना मंदिर परिसर में हुई पुरोहित समाज की बैठक उक्त तिथि लग्न की घोषणा की गई।
बताया, कपाट बंद होने के दिन सुबह खरशालीगांव से मां यमुना के भाई शनिदेव महाराज की डोली अपनी बहन को लेने यमुनोत्री धाम जाएगी। इस मौके पर पुरुषोत्तम उनियाल के साथ ही सुरेश उनियाल, अजबीन पंवार, प्यारे लाल उनियाल, घनश्याम उनियाल, संदीप उनियाल, अरुण उनियाल आदि थे।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश