उत्तराखंड के राज्यपाल, मुख्यमंत्री धामी, सांसद बलूनी और त्रिवेंद्र ने नवविवाहित जोड़े को दिया आशीर्वाद

राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री धामी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ की भतीजी की शादी में पंचूर गांव
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भतीजी ने शुक्रवार को अपने पैतृक गांव पंचूर में सात फेरे लिए। इस दौरान उनके चाचा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई राजनीतिक हस्तियां मौजूद थीं।


इस मौके पर जहां उनके चाचा और यूपी के सीएम योगी स्वयं मौजूद थे, वहीं नवदंपति को आशीर्वाद देने के लिए राजधानी देहरादून से उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंचूर गांव पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं। इसके बाद कांडी गांव पहुंचकर राज्यपाल और सीएम धामी ने चंद्रमोहन सिंह नेगी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ की भतीजी की बारात शुक्रवार को उनके पैतृक गांव पंचूर पहुंची। शादी समारोह में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी हेलिकॉप्टर से कांडी गांव पहुंचे फिर सड़क मार्ग से करीब तीन किलोमीटर दूर दोपहर पौने एक बजे समारोह स्थल पंचूर गांव पहुंचे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

शादी समारोह में दो घंटे रुकने के बाद करीब तीन बजे पंचूर गांव से वापस लौट गए। यहां से राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी कांडी गांव पहुंचे और पूर्व केंद्रीय मंत्री चंद्रमोहन सिंह की जयंती पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। आचार्य बालकृष्ण भी योगी से मिलने पंचूर गांव पहुंच चुके हैं। शनिवार को सीएम योगी पंचूर गांव में नवनिर्मित बारात घर का उद्घाटन करेंगे।
ये रहे मौजूद
शादी समारोह में धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, विधायक रेनू सिंह बिष्ट, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, ऋषिकेश की पूर्व मेयर अनीता ममगाई, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत, मीरा रतूड़ी, डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान, विनीता लखेड़ा आदि।

![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश