बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। शनिवार को मशहूर फिल्म अभिनेता और निर्माता मनोज कुमार की अस्थियां धर्मनगरी हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी पर गंगा में विसर्जित की गईं।
सुबह फिल्म अभिनेता के दोनों पुत्र कुणाल और विशाल गोस्वामी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अस्थियां लेकर हरकी पैड़ी पहुंचे और पूर्ण वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ उनके तीर्थ पुरोहित ने हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर अस्थियों का विसर्जन कराया। मनोज कुमार के बेटे कुणाल ने कहा, गंगा में पिता की अस्थियों का विसर्जन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए मां गंगा से कामना की। गौरतलब हो कि भारत कुमार के उपनाम से जाने जाने वाले फिल्म अभिनेता और निर्माता मनोज कुमार का पिछले दिनों मुंबई में कोकिला बेन धीरू भाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था।
More Stories
बिखरेंगे छोलिया नृत्य के रंग, काफली-लाल भात संग