छात्र को पीटने के बाद सेंट थामस का टीचर बोला, स्कूल में नहीं लगा सकते नारे, स्कूल प्रशासन ने निलंबित किया
बेबाक दुनिया डेस्क
कानपुर। मेट्रो सिटी कानपुर शहर के किदवईनगर स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल के कक्षा छह के दो छात्रों ने पांच दिन पूर्व दोपहर भोजन के दौरान जय श्रीराम का नारा लगा दिया, जिससे खफा शिक्षक ने दोनों को जमकर पीट दिया। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों की शिकायत पर आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
करीब पांच दिन पूर्व की यह घटना है। दोनों बच्चों ने मामले की जानकारी घर पहुंचकर अपने अभिभावकों को दी तो अभिभावकों मैल्विन डिसूजा से की। शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
शहर के विश्वबैंक कालोनी के सतेंद्र द्विवेदी ने बताया, उनका बेटा स्कूल में कक्षा छह का छात्र है। पिछले मंगलवार को बेटा साथियों के साथ लंच में सीढ़ियों से उतर रहा था। दूसरे छात्र के साथ खेल खेल में बेटे ने जय श्रीराम का नारा लगा दिया।
इस दौरान वहां से गुजर रहे संगीत शिक्षक चंदन कुमार ने दोनों छात्रों को पहले जमकर जलील किया फिर कई चांटे जड़ दिए। आरोप पिता है कि छात्रों ने जब मारने की वजह पूछी तो कहा, ये नारा घर और मंदिर में लगा सकते हो स्कूल में नहीं। आरोप है कि इसके बाद फिर बुरी तरह पीटा।
छात्रों की पिटाई का मामला पता चलने पर पार्षद अवधेश त्रिपाठी ने स्कूल प्रबंधन से आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया, बच्चों द्वारा कुछ धार्मिक शब्द बोले गए थे। इसके बाद शिक्षक ने छात्रों की पिटाई की। इस बाबत सेंट थामस स्कूल के प्रिंसिपल मैल्विन डिसूजा ने बताया, मामले की जांच स्कूल की एक टीम कर रही है। शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
![]()

More Stories
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
मुख्यमंत्री ने बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।