युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम रवाना, युवक इसके पूर्व भी इस ट्रेक पर आ चुका है

बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित झिंडा बुग्याल ट्रेक पर गया एक ट्रेकर्स दो नवंबर को लापता हो गया। युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम रवाना हो गई है।
लापता युवक इसके पूर्व भी इस ट्रेक पर आ चुका है। उत्तरकाशी पुलिस के मुताबिक, दो नवंबर को धराली से करीब सात किमी दूर झिंडा बुग्याल ट्रेक पर जिले के पांच युवक गए थे। दल में से एक युवक आगे चल रहा था, जो लापता हो गया। लापता युवक भटवाड़ी विकासखंड के सैंज गांव का रहने वाला है। उसके साथियों ने हर्षिल थाने में युवक के लापता होने की सूचना दी। युवक के लापता होने की सूचना थाना पुलिस ने एसडीआरएफ को दी।
इसके बाद एसडीआरएफ की एक टीम युवक को ढूढने के लिए रवाना हो गई। पुलिस के मुताबिक, दो नवंबर को जिले के पांच युवक झिंडा बुग्याल ट्रेक के लिए रवाना हुए थे। दो नवंबर की शाम को ही सभी ट्रेकर्स ने ट्रेक पर पहुंचकर टेंट लगाया फिर और घूमने चले गए। इस दौरान सुमित पंवार निवासी सैंज, भटवाड़ी, उत्तरकाशी लापता हो गया। उसके अन्य चार साथियों ने तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर टेंट में आ गए और तीन नवंबर को धराली पहुंचकर सूचना हर्षिल थाना पुलिस को दी।
पुलिस के मुताबिक, लापता सुमित पंवार अन्य चार ट्रेकरों से आगे चल रहा था। बताया, सुमित इस ट्रेक पर पहले भी आ चुका है। पुलिस के मुताबिक, अन्य चार युवक भी उत्तरकाशी जिले के मल्ला, जोशियाड़ा, धनारी और डुंडा क्षेत्र के हैं।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश