January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

मां की मौत से आहत युवक ने खुदकुशी की

Spread the love

करीब आठ दिन पूर्व मां की मौत हुई थी, इससे युवक काफी आहत था
बेबाक दुनिया ब्यूरो
हरदोई। करीब आठ दिन पूर्व मां की मौत से दुखी मजदूरी करने वाले युवक ने मां की ही साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। बेनीगंज कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कमराबाद गांव
निवासी अनूप (20) पंजाब के लुधियाना में मजदूरी करता था। 23 जुलाई को उसकी मां खिलौनी देवी की मौत हो गई थी। मां की मौत के बाद वह गांव आया था और गुमशुम रहने लगा था। रविवार की रात शौच जाने की बात कहकर निकला था और वापस नहीं आया। इस पर परिजनों ने तलाश की तो उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ से मां की साड़ी से लटकता मिला। पुलिस के मुताबिक, युवक अपनी मां की मौत के बाद से काफी आहत था, इसी के चलते उसने खुदकुशी की है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है।

Loading

About The Author


Spread the love