January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

रुड़की में गैस एजेंसी के गोदाम में धमाका, किशोर झु़लसा

Spread the love

जख्मी किशोर चौकीदार का बेटा, गैस रिफिलिंग से धमाके की आशंका
बेबाक दुनिया ब्यूरो
हरिद्वार। जिले के रुड़की स्थित एक गैस एजेंसी के गोदाम के कक्ष में शनिवार को दोपहर तेज धमाका होने से चौकीदार का नाबालिग बेटा झुलस गया। आशंका जताई जा रही कि अवैध गैस रिफलिंग से धमाका हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जख्मी किशोर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक देहात एसके सिंह ने बताया, रुड़की के पनियाला रोड पर छवि गैस एजेंसी का गोदाम है। यहां पर मेहरबान चौकीदार का काम करता है और गोदाम के पास ही उसका कक्ष है। चौकीदार का बेटा सदब (14) कक्ष में मौजूद था। इस बीच तेज धमाका हो गया और कक्ष की दीवार गिर गई। इस दौरान सदब झुलस गया।
बताया, धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। सिंह के मुताबिक, आशंका है कि कक्ष में अवैध गैस रिफलिंग की जा रही थी, जिससे यह धमाका हुआ। बताया, मामले की गहन जांच की जा रही है।

Loading

About The Author


Spread the love