October 17, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

लखनऊ : शादी की रस्मों के बीच घुसा तेंदुआ, भागे दूल्हा-दुल्हन और बराती

Spread the love

राजधानी के पारा थाना क्षेत्र के बुद्धेश्वर स्थित मैरिज लॉन में 11 फरवरी की रात की घटना, आठ घंटे बाद रेस्क्यू

तेंदुए के हमले से एक वनाधिकारी और सबसे पहले लॉन की दूसरी मंजिल में देखने वाला दीपक नीचे कूदा, घायल

बेबाक दुनिया ब्यूरो

लखनऊ। 11 फरवरी की रात…समय आठ बजे, राजधानी के पारा थाना क्षेत्र का मैरिज लॉन, चारों तरफ रोशनी की चकाचौंध… डीजे और बैंडबाजे की धुन पर बराती कर रहे थे डॉन्स… और दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर जयमाल की रस्में अदा करने के लिए खड़े थे। तभी 90 किलो का तेंदुआ घुसा और फिर मच गई शादी-समारोह में भगदड़।

दूल्हा-दुल्हन भागे, बराती-घराती जो जहां थे जान बचाने के लिए छिप गए। एक व्यक्ति मैरिज लॉन की दूसरी मंजिल से कूद गया तो तेंदुए को काबू में करने आया वन विभाग का अफसर हमले में घायल भी हो गया। आखिरकार वन विभाग कर्मियों की करीब आठ घंटे की कवायद के बाद तेंदुआ पिंजरे में कैद हुआ…फिर शादी की रस्में शुरू हुईं। शादी की रस्में शुरू होने के बाद दूल्हे ने वन विभाग की टीम को शुक्रिया अदा किया। इसके बाद फिर से शादी विवाह जैसा माहौल लॉन में हो गया।

घटनाक्रम कुछ यूं चला। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र के बुद्धेश्वर चौराहे के पास रिंग रोड स्थित एमएम मैरिज लॉन में मंगलवार (11 फरवरी) रात आठ बजे अक्षय श्रीवास्तव और ज्योति का शादी-समारोह चल रहा था। इसी बीच दूसरी मंजिल पर दीपक नाम के एक व्यक्ति ने तेंदुए को जैसे ही अपने सामने देखा तो दूसरी मंजिल से उसने छलांग लगा दी, जिससे वह घायल हो गया। लॉन में तेंदुए के घुसने की जानकारी जैसे ही बरातियों और घरातियों को हुई, सभी जान बचाने के लिए इधर उधर भागे।

स्टेज पर जयमाल की प्रतीक्षा में खड़े दूल्हा-दुल्हन भी मैरिज लॉन से बाहर भाग आए। महिलाओं और बच्चों को कमरे में बंद कर दिया गया। लॉन के मालिक ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मलिहाबाद रेंज में तैनात दरोगा मुकद्दर अली के साथ मौके पर पहुंची। टीम जैसे ही दूसरी मंजिल पर पहुंची, तभी तेंदुए ने वन दरोगा पर हमला कर जख्मी कर दिया, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरोगा पर हमले के बाद एक वनकर्मी ने फायर कर तेंदुए को भगाया। गोली की आवाज से तेंदुआ वहीं छिप गया।

उधर, सीओ काकोरी शकील अहमद के नेतृत्व में पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची और तेंदुए की तलाश में आगे बढ़ी तो तेंदुए ने फिर हमला कर दिया, जिससे पुलिस फोर्स जान बचाने के लिए पीछे हट गई। आखिरकार बुधवार तड़के साढ़े तीन बजे वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद किया। लखनऊ के डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया, 90 किलो के तेंदुए को दो बार ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू कर लिया।गया है।

“एहतियातन मैरिज लॉन को खाली करवाने के बाद माइक से अनाउंस कर आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को खिड़की-दरवाजे बंद रखने को कहा गया। इसके बाद रात करीब साढ़े तीन बजे मैरिज लॉन की छत पर तेंदुआ दिखा। एक्‍सपर्ट ने ट्रैंकुलाइजर गन से गर्दन पर निशाना लगाया। बेहोश तेंदुए को जाल में डालकर रेस्‍क्‍यू किया गया।” – विश्वजीत श्रीवास्तव, डीसीपी पश्चिमी

Loading

About The Author


Spread the love