May 20, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

अमित शाह करेंगे राष्ट्रीय खेलों का समापन

Spread the love

हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में शुक्रवार को होगा भव्य समापन

28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था शुभारंभ, टूटे कई रिकार्ड

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। शुक्रवार (14 फरवरी) को हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। राष्ट्रीय खेलों के दौरान कई रिकॉर्ड बने और टूटे।।

राष्ट्रीय खेलों में इस बार 35 खेलों की स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिनमें से दो को छोड़कर बाकी सभी मेडल टेली के खेल थे। देहरादून राष्ट्रीय खेलों का प्रमुख आयोजन स्थल रहा। इसके बाद हल्द्वानी, हरिद्वार और रुद्रपुर जैसे शहरों में खेल स्पर्धाएं आयोजित हुईं। खटीमा, टनकपुर, अल्मोड़ा, टिहरी जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में भी खेल संपन्न हुए।

राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह हल्द्वानी में शुक्रवार को दोपहर दो बजे से शुरू होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि रहेंगे। गौरतलब हो कि 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काॅलेज में खेलों का शुभारंभ किया था। समापन समारोह को भी उसी स्तर का भव्य व विराट बनाने की तैयारी है।

ये भी रहेंगे मौजूद

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मेघालय के मुख्यमंत्री कोंगकल संगमा, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, केंद्रीय खेल एवं युवा मामले के मंत्री रक्षा निखिल खडसे, खेल मंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय भट्ट, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा आदि।

Loading

About The Author


Spread the love