July 12, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

आफत की बारिश : छत गिरने से दो बच्चों की मौत, नौ लोग घायल

Spread the love

बारिश के चलते पुराने मकान की छत ढह गई, हरिद्वार के बहादराबाद के एक गांव में देर शाम हादसा

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। धर्मनगरी हरिद्वार जिले में बुधवार की बारिश आफत बनकर आई है। पहले शाम को खड़खड़ी सूखी नदी के रपटे में बारिश का तेज पानी आने से कांवड़ियों का एक खाली ट्रक बहकर गंगा नदी में पहुंच गया, वहीं रात में बहादराबाद क्षेत्र के एक गांव में मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई और नौ लोग जख्मी हो गए। घायलों में छह महिलाएं शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र के भौरी गांव में मोहब्बत अली के पुराने मकान की छत लगातार हो रही बारिश के चलते रात में भरभराकर गिर गई, जिससे कमरे में मौजूद दो बच्चों की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं नौ लोग घायल हो गए। मरने वालों में एक लड़का और लड़की शामिल है। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस और रुड़की से राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस के मुताबिक, घायलों को बहादराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। इस बाबत रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट देवेश सासनी ने बताया, भौरी गांव में पुराने मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हैं।

बताया, सभी घायलों को निजी अस्पताल में भिजवा दिया गया है। जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग की टीम और पुलिस के साथ ही खुद भी मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है। बताया, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इनकी हुई मौत

आस मौहम्मद (10) पुत्र मुजम्मिल, नगमा (8) पुत्री इल्फात, निवासी मुस्तफाबाद शांतरशाह, बहादराबाद।

ये हुए घायल


तहश्वनी, मानी पत्नी इल्ताफ, ताहिर, दानिश, मनतसा, शरफराज, फहरा, सोफिया और इमराना।

Loading

About The Author


Spread the love