January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

आसरा आवास पर चला प्रशासन का बुलडोजर, लोगों का हंगामा

Spread the love

सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध रूप से आवास निर्माण का आरोप
बेबाक दुनिया ब्यूरो
हमीरपुर। करीब छह साल पहले डूडा द्वारा सिंचाई विभाग की जमीन पर गलत ढंग से बनवाए गए आसरा आवास को प्रशासन ने सोमवार को बुलडोजर से ढहा दिया।आवास स्वामी ने परिजनों संग हंगामा मचाया।
प्रशासन ने ढहाए गए आवास के मालिक को कांशीराम कॉलोनी में आवास मुहैया कराया है। आगामी तीन अगस्त को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दौरे के चलते प्रशासन कल्प वृक्ष परिसर के आसपास के अतिक्रमण को हटा रहा है। सोमवार को नगर पालिका की टीम ने यमुना तटबंध पर बने आसरा आवास में रह रहे संतोष उर्फ चित्तू का सामान खाली करवा कर देर शाम आवास पर बुलडोजर चलवा दिया। इस मौके पर संतोष ने आरोप लगाया कि वर्ष 2017 में सरकारी आवास मिला था, जिसको बिना नोटिस दिए जबरन खाली कराया गया।
मौके पर पहुंचे सदर तहसीलदार अभिनव चंद्रा ने संतोष को कांशीराम कॉलोनी में आवास एलॉट कराने की बात कहकर शांत कराया। पालिका के अधिशासी अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया, संतोष ने सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध ढंग से आवास बनवाया था, जिसे बुलडोजर से गिरवा दिया गया है।

Loading

About The Author


Spread the love