January 30, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व संपन्न

Spread the love

भोर सुबह गंगा घाटों में व्रतियों का लगा जमावड़ा, सूरज के उदय होते ही की पूजा अर्चना

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। शुक्रवार को उगते सूरज को अर्घ्य देकर व्रतियों ने नम आंखों से छठी मैया को विदा किया। इस दौरान हरिद्वार, ऋषिकेश समेत पूरे प्रदेश में गंगा घाटों और अन्य तालाब और पोखरों के किनारे मेले जैसा दृश्य रहा।

हरिद्वार की हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा के घाटों और अन्य जगहों में सुबह चार बजे से ही व्रतियों का तांता लगा रहा। इस दौरान व्रतियों ने उगते सूरज को अर्घ्य देकर छठी मैया को विदा किया। रुड़की में भी गंगनहर के किनारे आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया। गंगनहर घाटों पर महिलाओं ने पानी के अंदर खड़े होकर उगते सूर्य की आराधना की। पूजा संपन्न होने पर प्रसाद बांटा गया।

रुड़की के लक्ष्मी नारायण मंदिर, सोलानी पार्क, धोबी घाट, रविदास मंदिर घाट, कश्यप घाट और बाल्मीकि घाट समेत अन्य घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ रही। व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए सुबह चार बजे ही घाटों पर पहुंच गए थे। लोग छठ घाटों पर प्रसाद के सूप और डालों को सजाकर लोग रखते गए।

चार दिनों तक चलने वाले कठिन तप और व्रत से हर साधक अपने घर-परिवार और संतान की मंगलकामना करते हैं। उधर, ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट समेत अन्य गंगा घाटों पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व संपन्न हो गया। वहीं, हरिद्वार के हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। लोगों ने सूर्य को अर्घ्य दिया और सुख समृद्धि की कामना की।

Loading

About The Author


Spread the love