January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

उत्तराखंड के टिहरी में बारिश से दीवार गिरी, दो बच्चों की मौत

Spread the love

जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक ने पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। शनिवार रात को तेज बारिश से उत्तराखंड के टिहरी जिले की धनोल्टी तहसील के मरोड़ा गांव में एक मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबे दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि बच्चों का दादा प्रेमदास जख्मी हो गया। उधर, विधायक व जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को अनुग्रह राशि आठ लाख, गृह अनुदान के रूप में 1.30 लाख व अहेतुक राशि पांच हजार राहत दी। साथ ही राहत सामग्री भी दी।
बच्चों के माता-पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे, जिससे दोनों बालबाल बच गए। चंबा थाना पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात दो बजे के लगभग मरोड़ा क्षेत्र में जमकर बारिश हुई है। इस दौरान मरोड़ा गांव निवासी प्रवीण दास के मकान के एक कमरे की दीवार पीछे से टूट गई और मलबा घुस गया।
सूचना पर रात में ही पहुंचे राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा और पुलिस ने बच्चों को मलबे से बाहर निकाला और पीएचसी सत्यो ले गए, जहां डॉक्टरों ने स्नेहा (12) और रणवीर (10) को मृत घोषित कर दिया। उधर, बच्चों की मौत के बाद गांव में कोहराम मचा गया।स्नेहा मरोड़ा इंटर कॉलेज में कक्षा छह और उसका छोटा भाई रणवीर प्राथमिक विद्यालय मरोड़ा में कक्षा चार में पढ़ता था।
दोनों के पिता प्रवीण दास गांव में मजदूरी करता है। प्रवीण का एक और छोटा बेटा है, जो माता-पिता के साथ सोया था।
उधर, सूचना पर मौके पर रविवार सुबह विधायक धनोल्टी एवं जिलाधिकारी ने पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया और घायल से मुलाकात कर बातचीत की।
गांव पहुंचे जिलाधिकारी ने गांव के समीप से गुजर रहे चिफल्टा गदेरे में सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए सिंचाई विभाग को निर्देशित किया। उपजिलाधिकारी धनोल्टी को मरोड़ा सैण नामे तोक का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संवेदनशील भवनों के परिवारों को जान-माल की सुरक्षा के दृष्टिगत जीआईसी में अस्थाई रूप से शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

Loading

About The Author


Spread the love