प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने जारी किए दिशा निर्देश, सावधानी बरतने को कहा
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड में कंजेक्टिवाइटिस यानि आई फ्लू के मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी समेत अन्य स्वास्थ्य केंद्रों संग निजी अस्पतालों के लिए गाइडलाइन जारी कर बचाव और सुरक्षा की जानकारी दी है।
इस बाबत प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने सभी सीएमओ को जारी निर्देशों में कहा, वर्तमान में आई फ्लू रोग प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में उभरकर आ रही है, जो एलर्जी, बैक्टीरिया या वायरल संक्रमण से हो सकता है।
कंजेक्टिवाइटिस किसी संक्रमित व्यक्ति की आंखों के तरल पदार्थ के संपर्क में आने से फैलता है और काफी संक्रामक हो सकता है। अपने जिले में कंजेक्टिवाइटिस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए चिकित्सालय स्तर पर सभी जरूरी दवाइयों की उपलब्धता एवं अन्य तैयारियां सुनिश्चित रखें। कंजेक्टिवाइटिस की रोकथाम के लिए लोगों में जागरूकता लाई जाए।
कहा, यदि आंखों में आई फ्लू के लक्षण दिखे तो किसी विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क कर इलाज कराएं।
आई फ्लू के लक्षण
आंखों में लाली आना, लगातार खुजली जलन होना धुंधली दृष्टि एवं नम आंखें,
प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता, सूजी हुई पलकें, पलकों का पपडी दार होना, दृष्टि संबंधित समस्याएं।
संक्रमण को फैलने से ऐसे रोकें कंजेक्टिवाइटिस को फैलने से रोकने के लिए सफाई रखना सबसे ज्यादा जरूरी है, आंखों को अपने हाथ से न छुएं, जब भी जरूरी हो हाथों को धोएं, अपनी निजी चीजों जैसे तौलिया, तकिया, आंखों के मेकअप आदि को किसी से साझा न करें,
अपने रूमाल, तकिये के कवर, तौलिये आदि चीजों को रोज धोएं।
ये करें
1- जब भी जरूरी हो हाथों को धोएं। अपने रूमाल, तकिये के कवर, तौलिये आदि चीजों को रोज धोएं।
2- विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करके इलाज कराएं।
3-घर से बाहर या धूप में निकलने से पहले चश्मा पहनें।
4- अपने तकिए के कवर को बार-बार बदलें।
ये न करें
1-आंखों को अपने हाथ से न छुएं। आंखों को हाथ से नहीं रगड़ना चाहिए।
2- निजी चीजों जैसे तौलिया, तकिया, आंखों के मेकअप आदि को किसी से साझा न करें ।
3- खुद से ही या ओवर द काउंटर दवाओं या आई ड्रॉप्स का इस्तेमाल न करें।
4-आंखें ठीक होने तक कॉन्टेक्ट लेंस पहनने से बचना चाहिए।
5- काजल जैसे ब्यूटी प्रोडक्ट को शेयर न करें।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश