October 14, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

उत्तराखंड में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से दंपती की मौत

Spread the love

नई टिहरी। जंगली मशरूम की सब्जी खाने से जिले में पति पत्नी की जहां जान चली गई, वहीं एक महिला की हालत गंभीर है, जिसका जिला अस्पताल बौराड़ी में इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, रानीचौरी वानिकी महाविद्यालय में संविदा पर कार्यरत अजबीर सिंह (38) निवासी डारगी गांव घर पर जंगली मशरूम लाया था। बीते शनिवार को मशरूम घर पर बनी और अजबीर के साथ उनकी पत्नी रेखा (28) और अजबीर की माता दीपा ने सब्जी खाई। रात में ही तीनों की तबीयत खराब हो गई। पुलिस के मुताबिक, अजबीर की रविवार की रात घर पर मौत हो गई, जबकि रेखा को जिला अस्पताल से एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया। एम्स में रेखा की भी रविवार को मौत हो गई। वहीं, अज़बीर की माता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस बाबत जिला अस्पताल बौराड़ी के सीएमएस डॉक्टर अमित राय ने बताया कि अजबीर की रविवार सुबह घर पर ही मौत हुई, जबकि रेखा की एम्स ऋषिकेश में रविवार शाम को मौत हुई है। बताया, अजबीर की माता दीपा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह अब खतरे से बाहर है।

Loading

About The Author


Spread the love