October 29, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

उत्तराखंड में विकास का चल रहा महायज्ञ : प्रधानमंत्री

Spread the love

राज्य स्थापना दिवस पर बोले मोदी, कहा- उत्तराखंड की नीतियां देश के लिए बन रहीं उदाहरण

नौ अंक को शक्ति का प्रतीक बता किए नौ आग्रह, पांच प्रदेशवासियों से और चार पर्यटकों से

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य स्थापना दिवस पर कहा, डबल इंजन की सरकार के युग में उत्तराखंड में विकास का महायज्ञ चल रहा है। धामी सरकार की प्रशंसा करते हुए, राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदेशवासियों और आने वाले पयर्टकों से नौ आग्रह भी किए।

शनिवार को राजधानी स्थित पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस रैतिक परेड को वीडियो संदेश से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, आज से उत्तराखंड का रजत जयंती वर्ष शुरू हो रहा है। अब हमें राज्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए अगले 25 वर्ष की यात्रा शुरू करनी है। कहा, अभी दो दिन पहले ही प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ है। विश्वास है कि हमारे प्रवासी उत्तराखंडवासी राज्य के विकास यात्रा में ऐसी ही बड़ी भूमिका निभाते रहेंगे।

कहा, उत्तराखंड में विकास के कार्य होने से पलायन पर रोक लग रही है। सरकार विकास के साथ विरासत को भी संजोने में जुटी हुई है। केदारनाथ धाम का भव्य और दिव्य पुनर्निर्माण किया जा रहा है, बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्य तेजी के साथ चल रहे हैं। मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत पहले चरण में 16 पौराणिक मंदिरों को विकसित किया जा रहा है। ऑल वेदर रोड से चारधाम यात्रा को सुगम किया जा रहा है।

कहा, यहां के लोगों को अपनी आशाओं, आकांक्षाओं के अनुरूप अलग राज्य प्राप्त करने के लिए लंबे समय तक प्रयास करने पड़े और यह प्रयास तब पूरे हुए, जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में सरकार बनी। खुशी है कि अब हम सब उत्तराखंड को अपने सपनों को साकार करते हुए देख पा रहे हैं। कहा, कुछ साल पहले बाबा केदार के चरणों में बैठकर विश्वास जताया था कि यह दशक उत्तराखंड का दशक साबित होने जा रहा है और राज्य ने मेरे विश्वास को सही साबित किया है।

कहा, कुछ सप्ताह पहले की रिपोर्ट में बताया गया कि यहां इस साल छह करोड़ पर्यटक और श्रद्धालु आए हैं। इससे होटल से लेकर होमस्टे वालों और टैक्सी से टेक्सटाइल वालों को लाभ मिला है। कहा, आज उत्तराखंड ऐसे निर्णय ले रहा है, जो देश के लिए उदाहरण बन रहे हैं।आज पूरा देश यूसीसी पर चर्चा करते हुए जरूरत महसूस कर रहा। उत्तराखंड ने युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने के लिए नकल विरोधी कानून लागू कर माफिया पर सख्त कार्यवाई की है। उत्तराखंड के ऐसे कई कार्य दूसरे राज्यों के लिए उदाहरण बन रहे हैं।

यहां की विकास दर में सवा गुना की बढ़ोतरी

कहा, बीते डेढ़ दो वर्षों में उत्तराखंड की विकास दर में सवा गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2014 में उत्तराखंड का सकल घरेलू उत्पादन एक लाख 50 हजार करोड़ के आसपास था, जो अब बढ़कर तीन लाख पचास हजार करोड़ हो गई है। कहा, राज्य में वर्ष 2014 से पहले पांच प्रतिशत से कम घरों में नल से जल आता था, आज यह 96 प्रतिशत हो गया है। 2014 से पहले सिर्फ छह हजार किमी की पीएमजीएसवाई सड़क बनी थी, आज इनकी लंबाई 20 हजार किमी से अधिक हो गई है।

राज्य को केंद्र से मिलने वाला अनुदान दोगुना हुआ

कहा, राज्य को केंद्र से मिलने वाला अनुदान दोगुना हो गया है। यहां केंद्र के दो लाख करोड़ के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना को 2026 तक पूरा करने की तैयारी है। देहरादून–दिल्ली एक्सप्रेसवे बनने से दून से दिल्ली का सफर ढाई घंटे में पूरा होगा। कहा, सरकार सीमांत गांवों को पहला गांव मानते हुए कार्य कर रही है। इसी क्रम में माणा गांव की यात्रा के दौरान वाइब्रेंट विलेज योजना की शुरुआत की गई। इसके तहत करीब 50 गांवों का विकास किया जा रहा है।

मोदी के नौ आग्रह

1-आने वाली पीढ़ियों को अपनी बोली, भाषा जरूर सिखाएं।
2-प्रकृति की रक्षा करें, इसके लिए एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण करें।
3-नौलों और धारों को संरक्षित करते हुए, पानी की स्वच्छता के सभी अभियानों को गति देने का प्रयास करें।
4-अपने गांव में आना जाना बनाते हुए जड़ों से जुड़े रहें।
5-गांव में पुराने तिबारी वाले घरों को बचाने और संरक्षित करने के लिए भी आगे आएं।
6-पर्यटक के रूप में जब भी हिमालय की गोद में जाएं स्वच्छता को सबसे ऊपर रखें।
7-यात्रा का कम से कम पांच प्रतिशत खर्च स्थानीय उत्पादों को खरीदने में करें।
8-पहाड़ों पर जाएं तो वहां के ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
9-धार्मिक स्थलों पर स्थानीय नियम कायदों का पालन करते हुए वहां की मर्यादा का ध्यान रखें।

Loading

About The Author


Spread the love