बेबाक दुनिया न्यूज
देहरादून। जसपाल राणा निशानेबाजी संस्थान देहरादून में बृहस्पतिवार से 21वीं उत्तराखंड राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
इस मौके के पर उत्तराखंड के पूर्व खेल मंत्री द्रोणाचार्य अवॉर्डी और राज्य राइफल संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह राणा, उत्तराखंड राइफल संघ के सचिव सुभाष राणा, बुल्स आई निशानेबाजी एकेडमी के अरुण सिंह, इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल के कोच शिवलाल डोगरा, दून इनसीट्यूट ऑफ शूटिंग एंड स्पोर्ट्स के चीफ कोच मयंक मारवहा, निशानेबाज अमर सिंह, अमित धीमान, संजय कुमार, मनीष अग्रवाल और प्रदीप गोदारा आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता दो अगस्त तक चलेगी।
उत्तराखंड के निशानेबाज खिलाड़ियों के अलावा प्रतियोगिता में एनसीसी कैडेट्स, आरआईएमसी, ओएनजीसी, उत्तराखंड पुलिस, सेना और कई स्कूल के बच्चे आदि भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के दौरान क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी आगामी नॉर्थ जोन निशानेबाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उत्तराखंड निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल रेंज में अशोक साई, 50 मीटर रेंज में संजय कुमार, मनीष कुमार, प्रदीप गोदारा, 25 मीटर शूटिंग रेंज में रोहित कुमार प्रजापति, रोशन, अर्चित और रॉबिन ट्रैप निशानेबाजी रेंज में, सुमित कुमार, राजेंद्र सिंह राणा, अनूप पोखरियाल निर्णायक की भूमिका में रहेंगे।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश