वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही
बेबाक दुनिया डेस्क
कन्नौज। जिले के तिर्वा थाना क्षेत्र में अपने को एसओजी का कर्मचारी बताकर पान की दुकान पर पिस्टल की धौंस दिखाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्ठे के पास पान वाले के पान खिलाने से इन्कार करने से खफा दो लोग देख लेने की धमकी और गाली देने लगे। इस दौरान दुकान के पास मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। कन्नौज-तिर्वा रोड किनारे पंकज कश्यप की पान की दुकान है। आरोप है कि शुक्रवार की रात नौ बजे कानपुर की नंबर की कार से दो लोग आए और पान खिलाने को कहा। इस पर पंकज ने पान से जुड़ा सामान न होने की बात कही। इस पर भड़क गए और पिस्टल दिखाकर धमकाने लगे।
इस दौरान दोनों गाली देने लगे, इसका दुकानदार ने विरोध किया तो एसओजी का होने का धौंस दिखाया। आसपास खड़े लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो वो दोनों कार में बैठकर चले गए।
पंकज का कहना है कि उसने वीडियो सीओ को भेज दिया है। तिर्वा सीओ शिवप्रताप सिंह ने बताया, वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। कौन लोग थे, इसकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश