January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

कन्नौज में चार माह से जेल में बंद प्रधानाध्यापक सस्पेंड

Spread the love

उमर्दा ब्लॉक के पट्टी प्राइमरी स्कूल का मामला, स्कूल में न बैठक हुई न बन रहा मिड-डे मील
बेबाक दुनिया डेस्क
कन्नौज। उमर्दा ब्लॉक के पट्टी प्राइमरी स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक को चार माह से बिना सूचना के स्कूल से गायब रहने पर सोमवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कौस्तुभ सिंह ने निलंबित कर दिया।
जांच में सामने आया कि वह एक मामले में चार माह से जेल में बंद हैं। बीएसए ने बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय पट्टी के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अंकोश कुमार अप्रैल से स्कूल से गायब हैं। उनकी ओर से कोई जानकारी भी नहीं दी गई थी।
बीएसए के मुताबिक, उनकी गैरहाजिरी की जानकारी ब्लॉक के एकेडेमिक रिसोर्स पर्सन ने बीईओ विश्वनाथ पाठक को दी। उन्होंने बीईओ से जांच कराई। बीईओ ने जांच में बताया, प्रधानाध्यापक किसी मामले में जेल में बंद हैं।
उन्होंने इस बारे में विभाग को कोई सूचना नहीं दी है। 11 जुलाई से स्कूल में दोपहर का भोजन नहीं बना है। 24 अप्रैल के बाद से स्कूल में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन भी नहीं किया गया है।
बताया, सभी मामलों को ध्यान में रखकर इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय भखरा में संबद्ध किया गया है। बीएसए ने मामले की जांच सदर ब्लॉक के बोईओ विपिन कुमार को सौंपी है।

Loading

About The Author


Spread the love