बेबाक दुनिया ब्यूरो
कानपुर। दो दिन पूर्व कर्नलगंज थाना क्षेत्र में मजलिस के दौरान मुहर्रम का ताबूत उठाने पर मुतवल्ली ने अपने साथियों के साथ युवक की पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुतवल्ली समेत 21 पर रिपोर्ट दर्ज की है।
कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छोटेमियां का हाता निवासी अल खबर ने बताया, 29 जुलाई को इमामबाड़े में मजलिस और मातम का आयोजन था। इसी दौरान हादीव बेगम बफ्फ के मुतवल्ली ऐनुल हसन नकवी अपने साथियों हिदायत नकवी, साहब नकवी, महबूब अख्तर, विलात हुसैन, आसिऊ व 15 अज्ञात के साथ पहुंचे और गालीगलौज करते हुए ताबूत उठाने से मना कर दिया। विरोध पर मुतवल्ली और उसके साथियों ने लाठी डंडों पिटाई कर दी। बचाने आए अन्य लोगों की भी पिटाई कर दी। इस बाबत कर्नलगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया, पीड़ित की तहरीर पर मुतवल्ली और उसके 21 साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
![]()

More Stories
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
मुख्यमंत्री ने बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।