October 14, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

कारगिल विजय दिवस पर सीएम धामी ने शहीदों को किया याद

Spread the love

देहरादून। कारगिल विजय दिवस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद भारतीय एमएम सेना के जवानों को याद करते हुए कहा, कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस के दम पर पराक्रम की नई परिभाषा लिखते हुआ वह कर दिखाया जो किसी देश की सेना नहीं कर पाई। कहा, भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध से यह भी दिखा दिया कि कोई दुश्मन हमारे देश की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता। धामी ने देहरादून के हरबर्टपुर और डीडीहाट में सैनिकों की सहूलियत के लिए सैनिक कल्याण कार्यालय खोलने की भी घोषणा की। इसके अलावा सैनिक कल्याण विभाग और जिला प्रशासन को शहीद स्मारकों की देखरेख के निर्देश दिए।
मुखमंत्री ने कहा, भावी पीढ़ी इस शौर्य गाथा से परिचित हो, इसके लिए ऐसा आयोजन किया गया है।
कहा, उत्तराखंड के वीर हमेशा देश की आन, बान और शान की खातिर बलिदान देने में आगे रहे हैं। कहा, उनके साहस के असंख्य किस्से सैन्य इतिहास में दर्ज हैं। कहा, ऐसे वीर जवानों की स्मृति को हम कभी मिटने नहीं देंगे। आने वाली कई पीढ़ियां इससे प्रेरणा लेती रहेंगी। इस दौरान धामी ने कहा, मेरा बचपन भी सैन्य अनुशासन और संस्कारों के बीच बीता है। कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सेना और भी सक्षम और सशक्त हुई है।
कहा, आज सेना दुश्मन की एक गोली का जवाब असंख्य गोलियां दागकर देती है।आज हमारी सेना दुश्मन को उसके घर में घुसकर धूल चटा रही है।
कहा कि राज्य सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा, सैनिकों का सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य। कहा, सैनिक का कोई धर्म और कोई जाति नहीं होती। वीर बलिदानियों की यादों को संजोकर रखना हम सभी की जिम्मेदारी। कहा, राज्य सरकार देहरादून में सैन्य धाम का निर्माण कर रही है। केंद्र व राज्य सरकार ने सैनिकों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस मौके पर प्रदेश के सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया। इस मौके पर पूर्व सैनिकों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Loading

About The Author


Spread the love