October 14, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

कार और बाइक की भिड़ंत में यूपी के मामा-भांजे की मौत

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो

हरिद्वार। जिले के बिहारीगढ़-रोशनाबाद मार्ग पर शनिवार को बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बुधवा शहीद गांव के पास यूपी के सहारनपुर जिला निवासी बाइक सवार मामा-भांजे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के थापुल गांव निवासी राव अल्ताफ और उसका भांजा राव एजाज निवासी राजपुताना बढ़ेढ़ी से बिहारीगढ़ अपने मामा अल्ताफ को छोड़ने जा रहा था। इस दौरान जैसे ही बुग्गावाला क्षेत्र के गांव बुधवाशाहिद गांव के पास पहुंचे, तभी हरियाणा नंबर की कार ने गलत साइड पर जाकर बाइक में टक्कर मार दी। बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार मामा-भांजे की मौके पर ही मौत हो गई।

चश्मदीदों के मुताबिक, कार की रफ्तार ज्यादा थी और उसने गलत साइड पर जाकर बाइक में टक्कर मारी, जिससे यह हादसा हुआ है। बुग्गावाला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और कार को थाने लाकर खड़ा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक परिजनों ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Loading

About The Author


Spread the love