January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

कोटद्वार पहुंचे सीएम ने विस अध्यक्ष संग आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को देर शाम हेलीकॉप्टर से पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना कर अफसरों को जरूरी निर्देश भी दिए।
देर शाम को कोटद्वार स्थित ग्रांस्टन गंज हैलीपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतारा, जहां से उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्र गाड़ी घाट के क्षतिग्रस्त पुल का पैदल निरीक्षण किया। धामी ने अधिकारियों से पुल के निर्माण के बाबत जानकारी ली और उन्होंने डीएम आशीष चौहान को युद्ध स्तर से निर्माण कार्य कराने के लिए निर्देशित किया।
इसके बाद धामी ने मालन नदी पर बने वैकल्पिक पुल का निरीक्षण किया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने लगातार बारिश के चलते आ रहीं समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। सीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मालन नदी के क्षतिग्रस्त पुल और वैकल्पिक पुल की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने लोगों को हर संभव मदद करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त किया।

Loading

About The Author


Spread the love