कोटद्वार पहुंचे गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। सोमवार को पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार पहुंचे गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने कहा, कोटद्वार में जल्द
पासपोर्ट कार्यालय खुलेगा। साथ ही कोटद्वार में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय के भवन को भी आधुनिक और सभी सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा।

कोटद्वार के पनियाली गेस्ट हाउस पहुंचे सांसद बलूनी का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। सांसद ने कहा, लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों को जो आश्वासन दिए थे, उस पर कार्य किया जा रहा है। कहा, पासपोर्ट बनाने और नवीनीकरण के लिए अब तक राजधानी दून जाना पड़ता था, अब कोटद्वार में जल्द ही पासपोर्ट कार्यालय खुलने जा रहा है।
कहा, कण्वाश्रम का विकास किया जाएगा। कंडी मार्ग निर्माण का वादा भी जल्द पूरा किया जाएगा। कोटद्वार के लिए मंजूर केंद्रीय विद्यालय को भव्य और आधुनिक बनाया जाएगा, जिसमें डिजिटल क्लासरूम होंगे। कहा, वंदे भारत हरिद्वार से मुरादाबाद रुकती थी। व्यापारियों समेत अन्य क्षेत्रवासियों की मांग पर उसका ठहराव अब नजीबाबाद कर दिया गया है।

कहा, पौड़ी जनपद में जहां भी संचार सुविधा नहीं है। वहां मोबाइल टावरों की रेंज बढ़ाई जाएगी और जरूरत पड़ने पर नए टावर लगाए जाएंगे। उधर, सांसद के कोटद्वार पहुंचने की खबर लगते ही मेयर और सभासद पद के दावेदार पनियाली गेस्ट हाउस पहुंचे और बंद कमरे में मुलाकात की। बलूनी ने कहा, नगर निगम चुनाव में जो भी प्रत्याशी होगा, उसकी जीत के लिए पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर काम करेंगे और कोटद्वार में अपना मेयर बनाएंगे।
ये रहे मौजूद
गोसेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित डॉ. राजेंद्र प्रसाद अणथ्वाल, पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता भुवनेश खर्कवाल, ऋषि कंडवाल, विपिन कैंथोला, भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत, जिला महामंत्री जंग बहादुर सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष पंकज भाटिया, हरि सिंह पुंडीर, मनोज पांथरी, मीनाक्षी चौधरी, राजगौरव नौटियाल आदि।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश