बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। खराब मौसम के कारण शुक्रवार को दिल्ली से जौलीग्रांट आने वाली इंडिगो की फ्लाइट एयरपोर्ट के आसमान से ही बैरंग लौट गई।
इस फ्लाइट को सुबह साढ़े सात बजे एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन फ्लाइट यात्रियों को लेकर कुछ मिनट पहले सुबह 7:18 पर एयरपोर्ट के आसमान में पहुंची। उस समय मौसम खराब था। खराब मौसम से विजुअलिटी कम होने से पायलट ने आसमान का चक्कर लगाते हुए विमान को वापस दिल्ली की ओर मोड़ दिया। हालांकि, उसके बाद इंडिगो की मुंबई से आने वाली दूसरी फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इसके अलावा आठ बजे इंडिगो की अहमदाबाद वाली फ्लाइट भी एयरपोर्ट पर हवाई पैसेंजरो को लेकर लैंड हो गई।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश