पुलिस बोली, जांच की जा रही है, युवक अभी कुछ बताने की स्थित में नहीं
बेबाक दुनिया ब्यूरो
हरिद्वार। जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात खाना खाने के बाद घर को से टहलने निकले युवक पर किसी ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर थाना क्षेत्र के कौरोंदी गांव के प्रदीप कुमार रात करीब नौ बजे खाना खाने के बाद सड़क पर टहलने के लिए निकला था। उसी दौरान एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। घायल के शोर मचाने पर लोग एकत्रित हो गए। इस दौरान परिवार के लोग भी पहुंचे और निजी अस्पताल ले गए।
मामले की सूचना पर भगवानपुर पुलिस भी अस्पताल पहुंची। यहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। निजी अस्पताल से उसे रेफर करने की तैयारी डॉक्टर कर रहे थे। इस बाबत कार्यवाहक थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह बटोला ने बताया, मामले की जांच की जा रही है। घायल अभी बताने की स्थिति में नहीं है। मामला रंजिश से जुड़ा हो सकता है।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश