शनिवार की देर रात पुल से गंगा में छलांग लगा दी थी डीएलएड की छात्रा ने
बेबाक दुनिया डेस्क
फर्रुखाबाद। शनिवार की देर रात एक छात्रा ने पांचाल घाट पर पुल से उफनाती गंगा नदी में कूद गई। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने उसे डूबने से बचा लिया। छात्रा को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, पजावा कादरीगेट निवासी अंजली डीएलएड की छात्रा है और एक पुस्तक विक्रेता के यहां नौकरी भी करती है। रात करीब साढ़े आठ बजे उसने गंगा पुल से नदी में छलांग लगा दी।
छात्रा के गंगा में कूदने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो गोताखोरों को नदी में उतारकर तलाश शुरू कराई। इस दौरान अंजली उफनाती गंगा के तेज बहाव से उल्टी धार में फंस गई और एक आश्रम की ओर करीब चली गई।
गोताखोरों ने मशक्कत के बाद अंजली को नाव में चढ़ाया और पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक, गंगा में कूदने से पहले छात्रा अपना बैग पुल पर रख दिया था। छात्रा दुकानदार के यहां से शाम साढ़े छह बजे निकली थी। गंगा में कूदने के बाबत छात्रा के परिजन भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश