January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

गदेरे के बीच में फंसे नेपाली का किया रेस्क्यू

Spread the love

एसडीआरएफ की टीम ने बचाई जान, गदेरे के बीच में फंसा था नेपाली मूल का व्यक्ति
बेबाक दुनिया डेस्क
देहरादून। केदारनाथ से वापस आ रहे नेपाली मूल का एक व्यक्ति बृहस्पतिवार की देर शाम बरसाती गदेरे में बीचोबीच फंस गया, जिसको एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सकुशल निकाल लिया।
देर शाम को नेपाली मूल का हरीश (40) केदारनाथ से वापस आ रहा था। फाटा-तरसाली में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे बाधित हो रखा था। यहां पर लोग पैदल भी आवाजाही नहीं कर पा रहे थे। हरीश शार्टकट रास्ते से गुप्तकाशी के लिए जाते हुए हाईवे से नीचे की तरफ जाकर गुप्तकाशी की ओर बढ़ने लगा।
इस दौरान रास्ते में बह रहे बरसाती गदेरे के बढ़े जलस्तर में वह फंस गया। गदेरे की दो धाराओं के बीच में फंसकर चिल्लाने लगा। सूचना पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और लाइफ जैकेट की मदद से फंसे हरीश को सकुशल बाहर निकाला।

Loading

About The Author


Spread the love