एसडीआरएफ की टीम ने बचाई जान, गदेरे के बीच में फंसा था नेपाली मूल का व्यक्ति
बेबाक दुनिया डेस्क
देहरादून। केदारनाथ से वापस आ रहे नेपाली मूल का एक व्यक्ति बृहस्पतिवार की देर शाम बरसाती गदेरे में बीचोबीच फंस गया, जिसको एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सकुशल निकाल लिया।
देर शाम को नेपाली मूल का हरीश (40) केदारनाथ से वापस आ रहा था। फाटा-तरसाली में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे बाधित हो रखा था। यहां पर लोग पैदल भी आवाजाही नहीं कर पा रहे थे। हरीश शार्टकट रास्ते से गुप्तकाशी के लिए जाते हुए हाईवे से नीचे की तरफ जाकर गुप्तकाशी की ओर बढ़ने लगा।
इस दौरान रास्ते में बह रहे बरसाती गदेरे के बढ़े जलस्तर में वह फंस गया। गदेरे की दो धाराओं के बीच में फंसकर चिल्लाने लगा। सूचना पर एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और लाइफ जैकेट की मदद से फंसे हरीश को सकुशल बाहर निकाला।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश