January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

चार दिन से बंद ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे यातायात के लिए खुला

Spread the love

नरेंद्रनगर के हिंडोलाखाल सिलवन में 11 अगस्त से हाईवे चल रहा था बंद
बेबाक दुनिया डेस्क
देहरादून। लगातार बारिश और भूस्खलन के चलते 11 अगस्त से बंद चल रहा ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे चार दिन बाद सोमवार को खोल दिया गया।
दोपहर ढाई बजे के बाद से हाईवे पर छोटे और बड़े वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। गौरतलब हो कि, नरेंद्र नगर के हिंडोलाखाल सिलवन में 11 अगस्त 2023 से हाईवे यातायात के लिए बंद चल रहा था, क्योंकि लगातार हो रही बारिश के चलते हाईवे पर जगह-जगह मलबा और पत्थर भारी मात्रा में आ गए थे, जिससे हाईवे बंद चल रहा था।
चार दिन बाद हाईवे पर वाहनों का संचालन शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

Loading

About The Author


Spread the love