बेबाक दुनिया ब्यूरो
हरिद्वार। दून-दिल्ली हाईवे पर सोमवार की रात गुरुकुल कांगड़ी विवि के छात्रों की तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने से एक छात्र की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप जख्मी हो गए। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि आधा हिस्सा ट्राली के अंदर घुस गया।
सोमवार की देर रात गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में बीएएमएस चतुर्थ वर्ष के छात्र हिमांशु मेहर निवासी लामाचौड़ हल्द्वानी, दिग्विजय सिंह निवासी बड़कोट उत्तरकाशी, सुधांशु कुमार निवासी ग्राम विजय नगला, नूरपुर बिजनौर और कुलदीप निवासी जिला सहारनपुर कार से बहादराबाद की ओर लौट रहे थे। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हरिलोक तिराहे के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। चीख-पुकार सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर फंसे छात्रों को बाहर निकाला।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया, हिमांशु मेहर की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। दिग्विजय सिंह की हालत गंभीर है।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश