बोला संयुक्त किसान मोर्चा, डोईवाला क्षेत्र में टाउनशिप का निर्माण नहीं होने देंगे
बेबाक दुनिया डेस्क
देहरादून। राजधानी से सटे डोईवाला में रविवार को क्षेत्र में टाउनशिप बनाने के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने बड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली रैली निकालकर विरोध जताया।
इस मौके पर काफी बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली संग शामिल हुए। इस मौके किसानों ने हुंकार भरते हुए कहा, किसी भी सूरत में क्षेत्र में टाउनशिप का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। भानियावाला फ्लाई ओवर से शुरू हुई ट्रैक्टर रैली लच्छी वाला, डोईवाला बाजार आदि क्षेत्रों से होकर निकली।
रैली में संयुक्त किसान मोर्चा, अखिल भारतीय किसान यूनियन, संघर्ष मोर्चा और परवा दून बार संघ संग कांग्रेसियों ने शिरकत करते हुए कहा, रैली सोए हुए शासन-प्रशासन को नींद से जागने और किसानों की जमीन को बचाने के लिए निकली गई है। चेतावनी दी, अगर सरकार अब भी नहीं चेती तो और भी बड़ी रैली राजधानी में निकाली जाएगी।
उधर, किसानों की रैली को देखते हुए डोईवाला पुलिस ने भी जाम से निपटने के लिए काफी व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए हुए थे, लेकिन फिर भी जाम में फंसे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश