बहादराबाद के शनिदेव मंदिर के पास हुआ हादसा, ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे
बेबाक दुनिया डेस्क
हरिद्वार। रविवार की रात बहादराबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दंपती की मौत हो गई। थाना पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
रविवार की देर रात आठ बजे बहादराबाद के शनिदेव मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर और उसके पति की थोड़ी देर तड़प कर मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक को ओवरटेक करते समय स्कूटी सवार दंपती हादसे का शिकार हुए।
स्कूटी सवार राम सिंह (57) अपनी पत्नी सरोजनी (54) के साथ कहीं जा रहे थे। इस दौरान शनिदेव मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक को ओवरटेक करने लगे, तभी स्कूटी का संतुलन बिगड़ा और दोनों ट्रक की चपेट में आ गए।
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, सरोजनी ट्रक के टायर के नीचे आ गईं, जबकि राम सिंह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पहले महिला ने दम तोड़ा, इसके कुछ देर बाद तड़प रहे पुरुष की मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस के मुताबिक, दोनों शवों को
पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों की तहरीर का इंतजार किया जा रहा है।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश