January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

डोईवाला में बारिश से नाला उफनाया, घर में घुसा पानी, बच्ची की मौत

Spread the love

रानीपोखरी बंगाली नाले में बहे दो युवकों की ग्रामीणों ने बचाई जान
ऋषिकेश में बीन नदी में बहने से बचे युवक ने उठक बैठक लगा नदी से माफी मांगी
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। बुधवार रात डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में भारी बारिश से नाला उफना गया और उसका पानी घर की दीवार तोड़कर घुस गया, जिससे सो रही बच्ची की मौत हो गई। उधर, जौलीग्रांट क्षेत्र के ग्राम दुजियावाला में भी बुधवार की रात बारिश से बंगाली नाले में पानी का बहाव बढ़ गया। इस बीच बाइक से रानीपोखरी से दुजियावाला लौट रहे दो युवक फंस गए, जिनको ग्रामीणों ने बचा लिया। उधर, ऋषिकेश क्षेत्र में उफनाई बीन नदी में बहने से बचे युवक ने नदी किनारे उठक-बैठक लगा नदी से माफी मांगी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के माजरी ग्रांट रेशम माजरी के वार्ड 10 हाईवे पर आनंद कोली के मकान में बुधवार की देर रात भारी बारिश से बगल में खेत और नाला उफान मार गया। इसके अलावा पानी का सैलाब घर की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। जिस समय घर पर पानी घुसा, उस समय आनंद की दो बेटियां आकांक्षा (12) और दृष्टि (8) सो रही थी। घर पर दोनों बेटियों की मां विधाता देवी भी मौजूद थी।
पानी जैसे ही अंदर घुसा कमरे पानी में डूब गए और सामान इधर-उधर बहने लगा। घर में सो रही एक बच्ची भी डूबने लगी। आनंद ने किसी तरह दृष्टि को बचा लिया, लेकिन आकांक्षा की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
उधर, बंगाली नाले में बहे दो युवकों सैफ अली और मुरसलीन निवासी मंगलौर, हरिद्वार को ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बचा लिया। दोनों युवक अपनी बाइक के साथ पानी के तेज बहाव में करीब 60 मीटर दूर तक बह गए थे। सैफ अली के हाथ और पैरों में चोट लगी है।
इस बीच रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति की नजर जब दोनों युवकों पर पड़ी तो उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर दोनों युवकों को सकुशल बचाया। मुरसलीन ने बताया, उनको बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है।
साथ ही बैग में रखे कपड़े और पर्स जिसमें 12 हजार रुपये थे, पानी में बह गए। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के समय भारी बारिश से नाले में पानी का जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे लोगों के साथ स्कूल जाने वाले बच्चों को नाले को पार करने में असुविधा होती है, इसलिए यहां पर पुलिया का निर्माण किया जाय।
वहीं, ऋषिकेश क्षेत्र में अपनी बीन नदी में बहने से बचे युवक ने नदी किनारे उठक-बैठक लगाकर नदी से माफी मांगी। बताया जाता है कि युवक नदी को पार कर रहा था। युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। उफनाती बीन नदी को पार करते समय एक युवक नदी में बह गया और काफी दूर तक बहता चला गया। इस दौरान उसने नदी किनारे आने का काफी प्रयास भी किया।
युवक किसी तरह नदी किनारे पहुंचा। नदी किनारे पहुंचते ही युवक ने बीन नदी को हाथ जोड़ते हुए उठक-बैठक लगाकर नदी से माफी मांगी। नदी के दूसरे छोर पर मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

Loading

About The Author


Spread the love