बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। दीपों के पर्व दीपावली को लेकर जहां पूरे देशभर में घर से लेकर ऑफिस को रोशनी से जगमग कर दिया गया है, वहीं उत्तराखंड स्थित चारधाम भी रोशनी से नहाए हुए हैं।






चारधामों में प्रमुख गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ को गेंदे के फूलों समेत अन्य रंग बिरंगे फूलों से लकदक कर दिया गया है, वहीं रंगीन लाइटों से भी सजा दिया गया है। इस समय जहां चारधामों को शीतकाल के लिए बंद करने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, वहीं रोशनी के पर्व दिवाली को लेकर और भी खूबसूरत तरीके से सजाया गया है, जिससे चारधामों की आभा देखते ही बन रही है।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश