January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

दिवाली पर चारोंधाम भी रोशनी से नहाए

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। दीपों के पर्व दीपावली को लेकर जहां पूरे देशभर में घर से लेकर ऑफिस को रोशनी से जगमग कर दिया गया है, वहीं उत्तराखंड स्थित चारधाम भी रोशनी से नहाए हुए हैं।

चारधामों में प्रमुख गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ को गेंदे के फूलों समेत अन्य रंग बिरंगे फूलों से लकदक कर दिया गया है, वहीं रंगीन लाइटों से भी सजा दिया गया है। इस समय जहां चारधामों को शीतकाल के लिए बंद करने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, वहीं रोशनी के पर्व दिवाली को लेकर और भी खूबसूरत तरीके से सजाया गया है, जिससे चारधामों की आभा देखते ही बन रही है।

Loading

About The Author


Spread the love