डोईवाला के लच्छीवाला प्राइमरी स्कूल के सामने बृहस्पतिवार दोपहर की घटना
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। दून से हल्द्वानी जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में बृहस्पतिवार दोपहर लच्छीवाला प्राइमरी स्कूल के सामने आग लगने से अफरातफरी मच गई। चालक ने बस रोक कर यात्रियों को बाहर सुरक्षित निकाला।
दोपहर एक बजे के आसपास परिवहन निगम की बस देहरादून से हल्द्वानी जा रही थी। बस चालक अवनीश कुमार ने बस के अंदर अचानक धुआं उठता देखा तो बस को रोककर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। चालक ने बताया, बस के अंदर बोनट के पास रखे कपड़े ने गर्म होकर आग पकड़ ली थी। बस रोककर तत्काल जलते कपड़े को बाहर फेंककर रेत और पानी से आग पर काबू पाया गया।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश