May 21, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

नई दिल्ली में उत्तराखंड निवास का लोकार्पण छह नवंबर को

Spread the love

शुक्रवार को प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने नई दिल्ली में अफसरों संग उत्तराखंड निवास की तैयारियों का लिया जायजा

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित नवनिर्मित उत्तराखंड निवास का उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुआयना कर छह नवंबर के पहले सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश जहां कार्यदाई संस्था के अफसरों को दिए, वहीं शासन के अफसरों को भी हिदायत दी।

नई दिल्ली में इस भव्य नवनिर्मित हो रहे उत्तराखंड निवास का अफसरों संग मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने दौरा कर शासन के अफसरों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस का विशेषरूप से भव्य आयोजन किया जाना है, जिसकी शुरुआत नई दिल्ली में उत्तराखंड निवास के शुभारंभ से होगी।

कहा, दिल्ली में रहने वाले विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत उत्तराखंड मूल के अधिकारियों, कार्मिकों व प्रवासियों की भागीदारी से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्य सचिव ने उत्तराखंड निवास के शुभारंभ की तैयारियों के बारे में कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से जानकारी ली और कार्यक्रम के संबंध में निर्देश दिए।

ये रहे मौजूद

सचिव ऊर्जा डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम, परियोजना प्रबंधक राकेश चंद तिवारी, योगेश कुमार, सहायक अभियंता प्रमोद कुमार कोठियाल, उत्तराखंड सदन के विशेष कार्याधिकारी रंजन मिश्रा आदि।

Loading

About The Author


Spread the love