May 21, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

नदी का जलस्तर बढ़ने से तीन लोग फंसे, एसडीआरएफ ने निकाला

Spread the love

ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र के लक्कड़ घाट के पास का मामला

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। बृहस्पतिवार की देर रात ऋषिकेश कोतवाली की पुलिस चौकी श्यामपुर की सूचना के बाद एसडीआरएफ ने नदी का जलस्तर बढ़ने से टापू में फंसे लक्कड़घाट में बकरी चराने गए तीन लोगों का रेस्क्यू कर सकुशल बचाया।

पुलिस के मुताबिक, तीनों लोग नदी के बीच बने टापू पर फंस गए थे। श्यामपुर चौकी पुलिस की सूचना के बाद एसडीआरएफ के मुख्य आरक्षी अर्जुन पंवार के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम ने रात के अंधेरे और नदी के तेज बहाव से तीनों व्यक्तियों राधेश्याम, नाथी राम पाल और नरेश पाल निवासी लक्कड़घाट और उनकी 55 बकरियों को सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

Loading

About The Author


Spread the love