ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र के लक्कड़ घाट के पास का मामला
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। बृहस्पतिवार की देर रात ऋषिकेश कोतवाली की पुलिस चौकी श्यामपुर की सूचना के बाद एसडीआरएफ ने नदी का जलस्तर बढ़ने से टापू में फंसे लक्कड़घाट में बकरी चराने गए तीन लोगों का रेस्क्यू कर सकुशल बचाया।

पुलिस के मुताबिक, तीनों लोग नदी के बीच बने टापू पर फंस गए थे। श्यामपुर चौकी पुलिस की सूचना के बाद एसडीआरएफ के मुख्य आरक्षी अर्जुन पंवार के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम ने रात के अंधेरे और नदी के तेज बहाव से तीनों व्यक्तियों राधेश्याम, नाथी राम पाल और नरेश पाल निवासी लक्कड़घाट और उनकी 55 बकरियों को सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश