January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

पहले किशोर पर किया बांके से हमला फिर ट्रेन के आगे कूद जान दी

Spread the love

बांके के हमले से घायल किशोर की हालत नाजुक, लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा इलाज
बेबाक दुनिया डेस्क
हरदोई। पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने किशोर पर बांके से वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इसके बाद खुद ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। किशोर को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नबीपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक और किशोर के बीच विवाद हो गया। इस दौरान युवक अपने मकान से बांका उठा लाया और किशोर पर वार कर दिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन कुछ घंटे बाद ही आरोपी ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, नबीपुर गांव निवासी माेनू (21) कालीन बुनाई का काम करता था।
पुलिस ने बताया, डेढ़ वर्ष पहले उसका विवाद कुछ दूर रहने वाले साहिल उर्फ फराज (17) से हो गया था। बाद में गांव के लोगों ने समझौता करा दिया। सोमवार रात मोनू खाना खाने के बाद घर के बाहर ही स्थित एक दुकान के पास खड़ा था। तभी साहिल वहां आ गया। इस बीच दोनों के बीच तीखा विवाद हो गया। गुस्से में मोनू घर से बांका लेकर आया और साहिल के सिर व माथे पर वार कर दिया। साहिल के शोर मचाने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और जानकारी पुलिस को दी।
परिजन घायल को सीएससी ले गए, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज और फिर लखनऊ ट्रामा सेंटर ले गए।
दूसरी ओर पुलिस ने मोनू और उसके भाई सद्दाम के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। इस्के बाद मोनू फरार हो गया। रात दो बजे उसका शव लखनऊ-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर एगवां और कचूरा के बीच पड़ा मिला। पुलिस ने बताया, मोनू ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की है। मौके से ही खून से सना बांका भी बरामद हुआ है। जीआरपी रौजा ने शव का पोस्टमार्टम शाहजहांपुर में कराया है।

Loading

About The Author


Spread the love