बांके के हमले से घायल किशोर की हालत नाजुक, लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा इलाज
बेबाक दुनिया डेस्क
हरदोई। पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने किशोर पर बांके से वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इसके बाद खुद ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। किशोर को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के नबीपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक और किशोर के बीच विवाद हो गया। इस दौरान युवक अपने मकान से बांका उठा लाया और किशोर पर वार कर दिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की, लेकिन कुछ घंटे बाद ही आरोपी ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, नबीपुर गांव निवासी माेनू (21) कालीन बुनाई का काम करता था।
पुलिस ने बताया, डेढ़ वर्ष पहले उसका विवाद कुछ दूर रहने वाले साहिल उर्फ फराज (17) से हो गया था। बाद में गांव के लोगों ने समझौता करा दिया। सोमवार रात मोनू खाना खाने के बाद घर के बाहर ही स्थित एक दुकान के पास खड़ा था। तभी साहिल वहां आ गया। इस बीच दोनों के बीच तीखा विवाद हो गया। गुस्से में मोनू घर से बांका लेकर आया और साहिल के सिर व माथे पर वार कर दिया। साहिल के शोर मचाने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और जानकारी पुलिस को दी।
परिजन घायल को सीएससी ले गए, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज और फिर लखनऊ ट्रामा सेंटर ले गए।
दूसरी ओर पुलिस ने मोनू और उसके भाई सद्दाम के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। इस्के बाद मोनू फरार हो गया। रात दो बजे उसका शव लखनऊ-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर एगवां और कचूरा के बीच पड़ा मिला। पुलिस ने बताया, मोनू ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की है। मौके से ही खून से सना बांका भी बरामद हुआ है। जीआरपी रौजा ने शव का पोस्टमार्टम शाहजहांपुर में कराया है।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश