July 11, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

पीएम के जन्मदिन पर तोहफा, व्यापारी दुर्घटना बीमा राशि की बढ़ाई अवधि

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर राज्य के व्यापारियों को तोहफा दिया है। उन्होंने राज्य के पंजीकृत व्यापारियों की दुर्घटना होने पर मिलने वाली 10 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा योजना की अवधि को एक साल के लिए बढ़ा दिया है।

वित्त मंत्री ने बताया, उत्तराखंड में पंजीकृत व्यापारियों की दुर्घटना की स्थित में व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना राज्य सरकार द्वारा संचालित की गई थी। इस बीमा योजना को सरकार द्वारा व्यापारियों के हित को देखते हुए एक वर्ष के लिए और बढ़ाने का निर्णय लिया है। अग्रवाल ने बताया, यह योजना पूर्व में 18 नवंबर को समाप्त होने वाली थी। जिसको बढ़ाकर 18 नवंबर 2025 तक कर दिया गया है।

व्यापारियों की इस मांग पर वित्त मंत्री द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है। बताया, योजना अवधि के दौरान पंजीयन प्राप्त करने वाले व्यापारी पंजीयन की प्रभावी तारीख से बीमा योजना में निर्धारित मानकों के अनुसार स्वतः ही आच्छादित माने जाएंगे। बताया, इसके अलावा यदि बीच में किसी व्यापारी का पंजीयन निरस्त होता है तो पंजीयन निरस्त होने की तिथि से बीमा योजना के आच्छादन से स्वतः बाहर हो जाएगा।

किसी भी व्यापारी की पंजीयन की स्थिति की सूचना वेबसाइट www.gst.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। बताया, यदि बीमा कंपनी द्वारा मृतक के दावे की प्राप्ति की तिथि से तीन माह के भीतर भुगतान नहीं किया जाता, तो ऐसी स्थिति में तीन माह के पश्चात की अवधि के चेक जारी करने में हुए विलंब की अवधि के मध्य दंड स्वरूप 10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित दावे का भुगतान बीमा कंपनी को करना होगा।

Loading

About The Author


Spread the love