May 21, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

पुलिस ने फिर एक बदमाश को किया लंगड़ा, दूसरा गिरफ्तार

Spread the love

हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र की घटना, पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। हरिद्वार पुलिस से शुक्रवार देर रात करीब दस बजे कार सवार बदमाशों संग मुठभेड़ में जहां एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह लंगड़ा हो गया, वहीं उसके साथी को पुलिस ने दबोच लिया। दोनों ही बदमाश लक्सर क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पुलिस के मुताबिक, बहादराबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि उसके साथी को भी पुलिस ने दबोचकर पूछताछ शुरू कर दी है। मुठभेड़ की सूचना के बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल पहले घटनास्थल और फिर जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस ने दोनों के पास से पांच सौ के नकली नोट, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की देर रात 10 बजे सूचना मिली कि नकली नोट चलाने वाले कुछ लोग बहादराबाद क्षेत्र में कार से आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने कोर कॉलेज के पास चेकिंग शुरू की। इस बीच एक कार आती देख रुकने का इशारा किया, तो चालक ने कार को मोड़ कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने कार का पीछा किया तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी और खेतों की तरफ भाग निकले।

पुलिस ने भी घेराबंदी करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरे को भी दबोच लिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दूसरे से पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश की पहचान जुल्फिकार निवासी सुल्तानपुर, लक्सर और दूसरा नसीम निवासी लक्सर है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी नकली नोट छापकर बाजारों में चलाते हैं। पूर्व में भी इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।

Loading

About The Author


Spread the love